Thursday, March 6, 2014

क्या सत्ता की लालसा में आदमी इतना मंददृष्टि हो जाता है कि उसे अपने सामने का मंज़र भी दिखाई न दे


आदरणीय नरेन्द्र भाई मोदी जी,
इस ऊंचाई पर फ़िसलन भरी राहों पर यात्रा करते समय इतनी लापरवाही ठीक नहीं है, यहाँ तक आते आते आपको बहुत साल लगे हैं, कहीं ऐसा न हो कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी,,,,,,

इस देश की मुझ जैसी आम जनता को इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बने या राहुल गांधी, मुलायम सिंह बने या केजरीवाल,,,कोई भी नेता जनता के भले के लिए अपना टाइम लगाने वाला नहीं है , सबने अपनी पार्टी और अपनी मित्र मण्डली का ही विकास करना है इसके बावजूद मुझ जैसे करोड़ों लोग ये चाहते हैं कि इस बार देश की सत्ता आपको सौंपी जाए तो सिर्फ इसलिए क्योंकि लोगों को अभी विश्वास है कि आप इस देश का खोया हुआ गौरव पुनः स्थापित कर सकते हैं वगैरह वगैरह -

लेकिन डीएनए का कुनबा बड़ा करने की गरज़ से आप और आपकी पार्टी जिन लोगों और पार्टियों से गले मिल रही है, उसे देख कर निराशा होती है - लगता है आपको अब अपने पर और अपने काम के साथ साथ जनता के समर्थन का भरोसा नहीं रहा - किन से हाथ मिला रहे हो ? उनसे जो आजतक किसी के नहीं हुए ? उन्हें साथ लेने के लिए उन्हें छोड़ दोगे जो वर्षों से समर्पित भाव से आपका और आपकी पार्टी का उत्थान कर रहे हैं ?

क्या सत्ता की लालसा में आदमी इतना मंददृष्टि हो जाता है कि उसे अपने सामने का मंज़र भी दिखाई न दे …

हमारे मन की ये तमन्ना है कि आप आगे आओ, परन्तु शान से आओ, अपनी प्रतिभा के बूते पर आगे आओ,,,किसी प्रकार के घटिया समझौतों के दम पर नहीं आओ

शुभकामनाएं
जय हिन्द
अलबेला खत्री





Tuesday, January 28, 2014

क्या दिल्ली में ठोकपाल की तैयारी चल रही है ?



कहते हैं ब्रह्ममुहूर्त में देखा गया सपना सच हो जाता है, यदि इस कहावत में सचाई है तो फिर जल्दी ही दिल्ली में आम जनता द्वारा एक बड़ी पिटाई परेड का आयोजन होने वाला है जिसमें कुछ झूठे और मक्कार क़िस्म के आम आदमियों की पहले बड़ी बड़ी झाडुओं से ज़बरदस्त धुलाई होगी, तत्पश्चात 28 विधानसभाई क्षेत्रों की महिलाओं द्वारा उनका गोबर से अभिषेक किया जाएगा

आज मैंने ब्रह्ममुहूर्त में ऐसा ही सपना देखा,,,,,,,,,,,
जय हिन्द !
अलबेला खत्री  




Thursday, January 16, 2014

सारा मेकअप धुल गया है, सारी साज़िशे बेपर्दा हो चुकी हैं


कहाँ कहाँ हाथ लगाओगे मिस्टर झाडूवाल ?  आपकी ( पार्टी) तो सभी जगह से फटी जा रही है, जहाँ से नहीं फटनी चाहिए थी, वहाँ से भी फटी जा रही है

सारा मेकअप धुल गया है, सारी साज़िशे बेपर्दा हो चुकी हैं

अब तुम विष को कितना भी अपने कण्ठ में वास दो, नीलकण्ठ नहीं कहलाओगे, तुम्हारे बिन्नी विन्नी भी कोप भवन में जा बैठे हैं, सब तुम्हारी धोती में आग लगा कर हाथ सेकेंगे

दिल्ली की जनता को आज नाना पाटेकर का ये डायलॉग ख़ूब याद आ रहा होगा, "साला  एक मच्छर आदमी को हिजड़ा बना देता है"

जय हिन्द !
अलबेला खत्री


Wednesday, January 15, 2014

ऐसा कहने वालो सावधान ! भविष्य में ऐसा कहने की नौबत न आने देना


"काश ! 1947 में सरदार पटेल  को प्रधानमन्त्री बनाया होता,
तो आज भारत की  तस्वीर कुछ और होती"

ऐसा कहने वालो सावधान !
भविष्य में ऐसा कहने की नौबत न आने देना


"काश ! 2014 नरेन्द्र मोदी को प्रधानमन्त्री बनाया होता,
तो आज भारत की  तस्वीर कुछ और होती"

-अलबेला खत्री  

vote for narendra modi - albela khatri

we love narendra modi - albela khatri

Friday, January 10, 2014

vote for india, vote for narendra modi


--------आइये, एक आंकलन करें :

भारतीय जनता पार्टी में अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी, नरेन्द्र मोदी, शिवराजसिंह चौहान, डॉ रमन सिंह, वसुन्धरा राजे सिन्धिया, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, मुरली मनोहर जोशी, राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, रविशंकर प्रसाद, मुख़्तार अब्बास नक़वी, कल्याण सिंह, जसवंतसिंह, राजीव प्रताप रूड़ी, शाहनवाज़ हुसैन, नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, अनंत कुमार, गोपीनाथ मुण्डे, किरीट सौमैया, उमा भारती, यशवंत सिन्हा, नवजोतसिंह सिद्धू, कीर्ति आज़ाद, स्मृति ईरानी, रामदास अग्रवाल, सत्यनारायण जटिया, कलराज मिश्र, लालजी टंडन, अमित शाह, विनय कटियार, बलबीर पुंज एवं  नज़मा हेपतुल्ला जैसे अनुभवी और ईमानदार राजनेताओं की कार्यकुशल कतार है


कांग्रेस में भी सोनिया गांधी के  पीछे अनेक अनुभवी, कार्यकुशल और लोकप्रिय नेताओं के साथ साथ कई  ऐसे घाघ लोगों की लम्बी फ़ौज है जो राज हथिया सकते हैं, चला सकते हैं और जैसे तैसे ये भ्रम बनाये रख सकते हैं कि देश में सरकार नाम की भी कोई चीज़ है

लेकिन आआपा के पास क्या है ?
ले दे के एक चेहरा है अरविन्द केजरीवाल और दूसरा है मनीष सिसोदिया

दिल्ली में तो जनादेश के विरुद्ध जा कर कांग्रेस से ठग़बन्धन कर लिया और सरकार बना ली लेकिन लोकसभा चुनाव के लिए 700 लीटर पानी से मुंह धोने वालो !  पूरा देश दिल्ली नहीं है जो तुम्हारे झांसे में आ जाएगा . आज तुम कितना भी दिग्भ्रमित कर दो युवा वर्ग को, लेकिन जिस दिन इनको आपकी असलियत समझ में आएगी,  तुम्हारा झाड़ू तिनके तिनके बिखर जाएगा

लोकतंत्र के महोत्सव में जिस देव की पूजा होती है वो है वोट, हमारा वोट ! इस वोट को  सोच समझ कर काम में लें  और इस बार सिर्फ और सिर्फ देश के हित में  नरेन्द्र  भाई मोदी को दिल्ली की बागडोर सौंपें

जय हिन्द !
रमेश लोहिया