Tuesday, November 5, 2013

albela khatri ka khula paigaam digvijaysingh ke naam


कांग्रेस महासचिव श्रीमान दिग्विजयसिंहजी,
सादर नमो नमो
आपका कहना है कि ऑपिनियन पोल बकवास हैं और मज़ाक बन कर रह गए हैं . ये पैसा देकर करवाये जाते हैं  और विश्वसनीय नहीं हैं इसलिए इन्हें बंद कर देना चाहिए .......दिग्गी राजाजी, आपने यह भी  फ़रमाया कि मध्य प्रदेश में तीन करोड़ मतदाता  हैं  और ओपिनियन पोल कुल 2800 लोगों पर आधारित है इसलिए विश्वसनीय नहीं हैं क्योंकि कुल  2800 लोग, तीन करोड़ लोगों की  राय नहीं बता सकते

मैं आपकी इस बात से सहमत हूँ आदरणीय, कुल  2800 लोग, तीन करोड़ लोगों की  राय हरगिज़ नहीं बता सकते परन्तु  एक शंका है मन में ...........कि जब कुल 542 लोग,  125 करोड़ लोगों का देश चला सकते हैं और उनके भाग्य का निर्णय कर सकते हैं तो महज़ एक राज्य  के चुनावी भविष्य को 2800 लोग मिल कर भी क्यों नहीं बता सकते ?

आदरणीय दिग्गी राजाजी,
क्या आप ये समझते हैं कि आम आदमी बिलकुल चूतिया होता है, उसे कोई अक्ल नहीं होती  लेकिन वही आदमी अगर  चुनाव जीत जाए तो  प्रकाण्ड विद्वान हो जाता है ...क्यों साहेब,  शपथ ग्रहण के समय बोधिवृक्ष के नीचे बैठाया जाता है क्या ?

जय हिन्द
-अलबेला खत्री

hasyakavi albela khatri love narendra modi

hasyakavi albela khatri love narendra modi

hasyakavi albela khatri love narendra modi



Tuesday, October 29, 2013

अंगारों ने की कोशिश सूरज को आग लगाने की ...........



नरेंद्र मोदी की  हुंकार रैली में 

पटना के सीरियल बम ब्लास्ट देख कर 

मेरा कविहृदय कहता है :


स्वानों ने सोचा जंगल के राजा को दहला देंगे
दादुर ने सोचा सागर को पीकर मन बहला लेंगे   


गीदड़दल ने साज़िश की गजराज को आँख दिखाने की
अंगारों ने की  कोशिश  सूरज को आग लगाने की 


किन्तु उन्हें मालूम न था, लोटे में यान न चलते हैं
चूहों की आवाजाही से शैलशिखर नहीं हिलते हैं 


देशद्रोहियों का सारा अरमान धरा रह जाएगा
कुछ भी करलो, नरेन्द्र मोदी आएगा तो आएगा 


_______जय हिन्द !
_______अलबेला खत्री  


hasyakavi albela khatri support narendra modi

hasyakavi albela khatri support narendra modi
hasyakavi albela khatri support narendra modi
hasyakavi albela khatri support narendra modi


Sunday, August 4, 2013

नयन झुके तो सर झुके, नयन झुकाना छोड़ ..........




नैन कहो नैना कहो नयन कहो या आँख
प्रेम पपीहे को मिली, सदा इन्हीं से पाँख

नयन उठा कर देखिये, पहले घर का हाल
फिर महफ़िल में आइये करके चौड़ी चाल

नयन झुके तो सर झुके, नयन झुकाना छोड़
नयन उठाना सीखले, कर दुनिया से होड़

नयन मिले तो मन मिले, नयन हैं मन के दूत
मन यदि मोती बन गये, नयन बनेंगे सूत

नयन तेरे रण बाँकुरे, करते ख़ूब शिकार
औरों की तो क्या कहूँ, मुझको डाला मार

नयनबाण मत मारिये, मर जायेंगे लोग
शगल तुम्हारा न बने, घर-आँगन का सोग

मैंने ऐसे कर दिया, निज नयनों का दान
जैसे पूरा कर लिया,  जीवन का अरमान 


जय हिन्द 
 - अलबेला खत्री 



 

Saturday, August 3, 2013

नक्सलवादी और आतंकवादी हत्यारे हैं तो फिर ये मिलावट करने वाले हरामखोर कौन हैं जो हमारे घरों तक घुस आये हैं



हमारा देश और इस देश का नागरिक जितने बड़े संकट से आज गुज़र

रहा है इतिहास में इसकी कोई मिसाल नहीं मिलती । मौत मौत

और सिर्फ़ मौत का नंगा नाच हो रहा है चारों ओर...............सड़क पे

मौत, ट्रेन में मौत, स्कूल में मौत, अस्पताल में मौत, पुलिस स्टेशन

में मौत, होटल में मौत और घर में बैठे बैठे भी मौत !


आज जब इस पर गहराई से चिन्तन किया तो बहुत सी बातें ज़ेहन

में आयीं ..........वो आपके साथ बांटना चाहता हूँ । भगवान न करे

कि वो सब सच हो, लेकिन अगर वो सब शंकाएं सच हैं तो दोस्तों !

अब जाग जाओ.......और अपनी सुरक्षा अपने हाथ में ले लो

..........क्योंकि अब कानून व्यवस्था से कोई ख़ास उम्मीद नहीं है ।


मैं मेरी सोच और वो सब शंकाएं आपके सामने रखूं तब तक एक

बार इस पर विचार कर लें कि नक्सलवादी और आतंकवादी तो

हत्यारे हैं ही, परन्तु वे अगर हत्यारे हैं तो फिर ये कौन हैं जो

व्यापारियों के भेष में मौत की सौदागरी करते हैं ।


व्यापार में झूठ और हेराफेरी तो लाज़िमी है । क्योंकि व्यापारी

आदमी कितना भी कमाले, उसका मन नहीं भरता ............लेकिन

कमाने का भी कोई कायदा होता है । मिलावट पहले भी होती थी

लेकिन वो मिलावट हम हँसते हँसते मज़ाक में उड़ा देते थे..........जैसे

दूध में पानी की, सब्ज़ियों में पत्तों, डंठलों और नमी की, मसालों में

घटिया और सस्ते मसालों की, देशी घी में डालडा की और मावा में

शक्कर की.........ये मिलावट हमें दुखती तो थी, लेकिन हमारे

स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करके हमारी ज़िन्दगी को बर्बाद नहीं

करती थी।


अब तो दूध ही यूरिया का बन रहा है, मावा भी केमिकल से बन

रहा है, सब्ज़ियों और फलों में घातक रसायनों और रंगों का घालमेल

है, घी के नाम पर सड़ी हुई पशुचर्बी और मसालों में लकड़ी के बुरादे

से ले कर सीमेन्ट तक की मिलावट ???????????????????????


क्या है ये ????????????


अगर नक्सलवादी और आतंकवादी हत्यारे हैं तो फिर ये मिलावट

करने वाले हरामखोर कौन हैं जो हमारे घरों तक घुस आये हैं और

हमारी ज़िन्दगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं ?

जय हिन्द
-अलबेला खत्री


Sunday, July 7, 2013

बाबो दौड़यो आवैगो पुकार तो करो ............


अन्जनी कै लाल नै गुहार तो करो, गुहार तो करो

बाबो दौड़यो आवैगो पुकार तो करो


सूणों सूणों सिन्दूरी सिंगार तो करो, सिंगार तो करो

बाबो दौड़यो आवैगो पुकार तो करो  




दुनिया म्हे है प्रसिद्ध बाबै की अदा 


बाबै की अदा पै सियारामजी फ़िदा 



भक्तां की रुखाली बाबो करै है सदा

पापियाँ को नाश करै बाबै की गदा



बाबै की गदा को सतकार तो करो, सतकार तो करो

बाबो दौड़यो आवैगो पुकार तो करो 




मंगळ  कै मंगळ लगाओ घोक जी 



कट जासी संकट, मिटैगा  रोग जी 



आज़माल्यो आज ही थे सारा लोग जी

बाबै नै भावै है चूरमा को भोग जी 



चूरमो  चढ़ा कै  मनुहार तो करो, मनुहार तो करो

बाबो दौड़यो आवैगो पुकार तो करो 



-अलबेला खत्री